असद से मिलने के लिए क्यों बेचैन हैं अर्दोग़ान?
(last modified Tue, 25 Apr 2023 07:49:34 GMT )
Apr २५, २०२३ १३:१९ Asia/Kolkata
  • असद से मिलने के लिए क्यों बेचैन हैं अर्दोग़ान?

तुर्की की यह कोशिश है कि किसी तरह से अर्दोग़ान और असद की मुलाक़ात हो जाए।

तुर्की के विदेशमंत्री ने इस देश के राष्ट्रपति और सीरिया के राष्ट्रपतियों के बीच भेंटवार्ता को आवश्यक बताया है। 

चावूश ओग़लू का कहना है कि रजब तैयब अर्दोग़ान और बश्शार असद की मुलाक़ात के लिए आवश्यक कार्यवाहियां की जानी चाहिए।  चावूश ओग़लू के अनुसार दोनो राष्ट्रपतियों के बीच भेंटवार्ता, तुर्की के राष्ट्रपति चुनाव के निकट संभव है। 

हालांकि तुर्की के विदेशमंत्री सहित वहां के अधिकारी सीरिया के राष्ट्रपति के साथ इस देश के राष्ट्रपति की मुलाक़ात के बारे में बयान दे रहे हैं किंतु दमिश्क़ की ओर से पहले ही कहा जा चुका है कि सीरिया की धरती से तुर्की के सैनिकों की पूरी तरह से वापसी, अर्दोग़ान और असद की मुलाक़ात की पूर्व शर्त है। 

सीरिया के अधिकारियों के अनुसार जबतक यह शर्त पूरी नहीं हो जाती उस समय तक बश्शार असद के साथ रजब तैयब अर्दोग़ान की भेंटवार्ता नहीं हो पाएगी। 

तुर्की इस बात के प्रयास में है कि जैसे भी हो सके सीरिया के राष्ट्रपति असद के साथ अर्दोग़ान की मुलाक़ात करा दी जाए।  वैसे माॅस्को की मेज़बानी में तुर्की, सीरिया और ईरान के रक्षामंत्रियों की बैठक कल आयोजित होने जा रही है।  अभी हाल ही में माॅस्को/ ईरान, तुर्की, सीरिया और रूस के विदेश उपमंत्रियों की बैठक की मेज़बानी कर चुका है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए