बश्शार असद ने दमिश्क में 36 साल बाद मुलाकात की
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i123942-बश्शार_असद_ने_दमिश्क_में_36_साल_बाद_मुलाकात_की
सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने 36 साल के बाद अपने चाचा रफअत अलअसद से दमिश्क से मुलाकात की।
(last modified 2023-04-30T05:19:55+00:00 )
Apr ३०, २०२३ १०:४९ Asia/Kolkata
  • बश्शार असद ने दमिश्क में 36 साल बाद मुलाकात की

सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने 36 साल के बाद अपने चाचा रफअत अलअसद से दमिश्क से मुलाकात की।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार रफअत अलअसद फ्रांस और स्पेन से 36 साल के बाद दमिश्क लौटे हैं और स्वदेश पहुंचने पर उन्होंने अपने भतीजे और सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद से मुलाकात की।

समाचार पत्र रायुल यौम ने बताया है कि यह मुलाकात कई दिन पहले हुई थी जिसमें रफअत अलअसद के बेटे और पोते और परिवार के दूसरे सदस्य भी मौजूद थे पर उसकी तस्वीर अब पहली बार प्रकाशित की जा रही है।

सीरिया के दिवंगत राष्ट्रपति हाफिज़ असद से मतभेद के कारण रफअत असद देश छोड़कर विदेश चले गये थे। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए