अलहौल शिविर सबके लिए ख़तरा बन सकता हैः फ़ोआद हुसैन
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i125256-अलहौल_शिविर_सबके_लिए_ख़तरा_बन_सकता_हैः_फ़ोआद_हुसैन
सीरिया में वैसे तो शांति स्थापित हो रही है किंतु वहां के कुछ क्षेत्र अब भी सबके लिए ख़तरा बने हुए हैं।
(last modified 2023-06-09T14:27:23+00:00 )
Jun ०९, २०२३ १९:५७ Asia/Kolkata
  • अलहौल शिविर सबके लिए ख़तरा बन सकता हैः फ़ोआद हुसैन

सीरिया में वैसे तो शांति स्थापित हो रही है किंतु वहां के कुछ क्षेत्र अब भी सबके लिए ख़तरा बने हुए हैं।

सीरिया में मौजूद एक शिविर के बारे में उसके पड़ोसी देश ने सबको सचेत किया है।

इराक के विदेमंत्री कहते हैं कि सीरिया में स्थित अलहौल शिविर निकट भविष्य में सबके लिए एक ख़तना बन सकता है अतः इस ओर विशेष ध्यान दिये जाने की ज़रूरत है। 

इराक़ी विदेशमंत्री के अनुसार अगर अलहौल शिविर की स्थति पर नियंत्रण नहीं रखा गया तो यह शिविर पूरी दुनिया के लिए गंभीर ख़तरे में बदल जाएगा। 

इराक़ के विदेशमंत्री ने गुरूवार को सऊदी अरब की राजधानी रियाज़ में कहा कि सीरिया में स्थित अलहूल शिविर पर बग़दाद विशेष रूप से नज़र रखे हुए है।  उन्होंने बताया कि इराक़ के लगभग तीन हज़ार आतंकवादी इस समय अलहौल छावनी में रखे गए हैं।  उनका कहना था कि इनकी स्थति पर बहुत अधिक ध्यान देने की ज़रूरत है।

संयुक्त राष्ट्रसंघ की रिपोर्ट के हिसाब से पूर्वोत्तरी सीरिया में स्थित अलहौल शिविर में लगभग 56 हज़ार लोग रहते हैं।  इसका नियंत्रण वर्तमान समय में अमरीका का समर्थन प्राप्त कुर्द गुट के हाथों में है।

विशेष बात यह है कि सीरिया में मौजूद अलहौल शिविर में आतंकवादी गुट दाइश के लगभग दस हज़ार विदेशी लड़ाके रखे गए हैं।  इसके अतिरिक्त इस शिविर में जो लोग मौजूद हैं उनमें से कई अब भी दाइश के संपर्क में हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए