अलहौल शिविर बन चुका है एटमबमःअलएरजी
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i125344-अलहौल_शिविर_बन_चुका_है_एटमबमःअलएरजी
इराक़ के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने सीरिया में स्थित अलहौल शिविर को एटमबम की संज्ञा दी है।
(last modified 2023-06-12T15:26:47+00:00 )
Jun १२, २०२३ २०:५४ Asia/Kolkata
  • अलहौल शिविर बन चुका है एटमबमःअलएरजी

इराक़ के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने सीरिया में स्थित अलहौल शिविर को एटमबम की संज्ञा दी है।

इराक़ की राष्ट्रीय सुरक्षा के सलाहकार क़ासिम अलएरजी ने इराक़ में मामले में संयुक्त राष्ट्रसंघ के दूत से मुलाक़ात में अलहौल शिविर की समस्याओं का उल्लेख किया।  उनका कहना था कि वहां पर पाई जाने वाली समस्याओं का यथाशीघ्र निपटारा किया जाए। 

अलआराजी के अनुसार दाइश कोई इराक़ से संबन्धित मामला नहीं है।  उनका कहना था कि किसी भी स्थान पर आतंकवादियों की उपस्थति, सारे देशों के लिए ख़तरा है। 

इराक़ के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के अनुसार अलहौल शिविर में परवरिश पाने वाले बच्चे भविष्य में गंभीर ख़तरा बन सकते हैं क्योंकि उनके भीतर घृणा, द्वेश और शत्रुता भरी जा रही है।  उन्होंने राष्ट्रसंघ के अधिकारी से कहा कि जिन देशों के आतंकवादी, अलहौल शिविर में मौजूद हैं उन देशों को अपने नागरिकों को वहां से वापस बुलाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि अलहौल शिविर, सीरिया और इराक़ की सीमा से 15 किलोमीटर दूर सीरिया में स्थित है।  इस शिविर में बहुत बड़ी संख्या में इराक़ और सीरिया के आतंकवादी रहते हैं।  इस शिविर का नियंत्रण, डेमोक्रेटिक कुर्द बलों के पास है जो अमरीका के निकट हैं। 

वर्तमान समय में अलहौल शिविर में 70 हज़ार से अधिक लोग रह रहे हैं जिनमें 31 हज़ार सीरियन और 31 हज़ार इराक़ी नागरिक हैं।  इसके अतिरिक्त अलहौल शिविर में 12 हज़ार विदेशी नागरिक हैं जिनमें से अधिकांश का संबन्ध आतंकवादी गुट दाइश से रहा है।  सीरिया में स्थति अलहौल शिविर में दाइश के जो विदेशी नागरिक मौजूद हैं उनको उनके देश स्वीकार करने से मना कर चुके हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए