सीरिया संकट के समाधान की बाधा पश्चिम हैः असद
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i128754-सीरिया_संकट_के_समाधान_की_बाधा_पश्चिम_हैः_असद
सीरिया के राष्ट्रपति कहते हैं कि पश्चिम की हस्तक्षेपपूर्ण नीतियों ने उनके देश के संकट को बढ़ाया है।
(last modified 2023-10-01T12:27:14+00:00 )
Oct ०१, २०२३ १७:५७ Asia/Kolkata
  • सीरिया संकट के समाधान की बाधा पश्चिम हैः असद

सीरिया के राष्ट्रपति कहते हैं कि पश्चिम की हस्तक्षेपपूर्ण नीतियों ने उनके देश के संकट को बढ़ाया है।

सऊदी अरब की कहानी, पश्चिम विशेष रूप से अमरीका की ओर से विभिन्न देशों के बीच समस्याएं पैदा करने वाली चाल का एक उदाहरण है। 

उन्होंने कहा कि अमरीका अपने निजी हितों को साधने के लिए इस देश और इस जैसे अन्य देशों का दुरूपयोग करता है और इसी प्रकार के देश बाद में पश्चिम की हस्तक्षेपपूर्ण नीतियों की क़ीमत चुकाते हैं।

बश्शार असद कहते हैं कि सीरिया का युद्ध अभी समाप्त नहीं हुआ है और अब विदेशी सैनिकों की हस्तक्षेपपूर्ण कार्यवाहियां ही सीरिया संकट के समाधान के मार्ग की बाधा बनी हुई हैं।  अगर विदेशी हस्तक्षेप न होता तो सीरिया संकट का अबतक समाधान हो चुका होता।

सीरिया के राष्ट्रपति का कहना है कि उनका देश आज ही पश्चिम के कड़े परिवेष्टन का शिकार है।  पश्चिम की इच्छा है कि सीरिया की जनता को भूखों मार दिया जाए।  बश्शार असद ने कहा कि सीरिया के संसाधनों को लूटने के लिए अमरीका ने आतंकी गुटों के साथ समन्वय कर रखा है।

याद रहे कि सीरिया को लंबे समय तक एक गंभीर संकट का सामना रहा है।  इस दौरान वहां की बहुत बड़ी आबादी को जानी और माली नुक़सान पहुंचा।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें