तुर्किये की कार्यवाही पर इराक़ की प्रतिक्रिया
(last modified Tue, 03 Oct 2023 09:41:55 GMT )
Oct ०३, २०२३ १५:११ Asia/Kolkata
  • तुर्किये की कार्यवाही पर इराक़ की प्रतिक्रिया

इराक़ के राष्ट्रपति ने अपने देश के एक भाग पर तुर्किये के आक्रमण की निंदा की है। 

अब्दुल्लतीफ़ रशीद ने कहा है कि अंकारा ने इराक़ की धरती पर कई ड्रोन भेजे और उसने इस देश के कुर्दिस्तान क्षेत्र में सैन्य छावनियां बना रखी हैं।  उन्होंने कहा कि हम इस प्रकार के आक्रमण को स्वीकार नहीं कर सकते।  उनका कहना था कि बग़दाद, अंकारा के साथ सुरक्षा समझौते के लिए प्रयास करेगा।

सोमवार को तुर्किये के रक्षामंत्रालय ने उत्तरी इराक़ में सैन्य कार्यवाही की बात कही थी।  इस हमले में पीकेके के कई सदस्य मारे गए और उनके कुछ ठिकाने नष्ट हो गए।  रविवार की रात को तुर्केये के युद्धक विमानों ने उत्तरी इराक़ में कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के 20 ठिकानों पर हवाई हमले किये थे। 

इससे पहले रविवार की सुबह तुर्किये के संचार माध्यमों ने इस देश की संसद और गृहमंत्रालय के निकट आतंकी हमले की सूचना दी थी।  इस हमले में दो आक्रमणकारी मारे गए जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। 

उल्लेखनीय है कि आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष के बहाने तुर्किये, लंबे समय से कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी या पीकेके को आतंकी गुटों की सूचि में अंकित कर चुका है जिनके विरुद्ध वह हमले भी करता रहता है।  रविवार की रात का हमला भी उसीकी एक कड़ी बताया जा रहा है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स