हिब्रू मीडिया का ईरान- इस्राइल युद्ध पर विश्लेषण
(last modified Mon, 30 Jun 2025 10:04:36 GMT )
Jun ३०, २०२५ १५:३४ Asia/Kolkata
  • ईरानी मिसाइल हमले फ़िलिस्तीन के अवैध अधिकृत क्षेत्रों पर
    ईरानी मिसाइल हमले फ़िलिस्तीन के अवैध अधिकृत क्षेत्रों पर

पार्स टुडे- 24 से 28 जून तक हिब्रू मीडिया का डेटा-आधारित विश्लेषण इस्राइल के ईरान के साथ हाल के युद्ध से संबंधित बयान व रिपोर्ट, सांख्यिकीय विसंगतियों और विश्वसनीयता संकट को दर्शाता है।

पार्स टुडे की रिपोर्ट के अनुसार: 24 से 28 जून की अवधि में हिब्रू मीडिया की सामग्री का एक डेटा-आधारित विश्लेषण इस्राइल के ईरान के साथ हाल के युद्ध के आधिकारिक बयान में रिपोर्ट, सांख्यिकीय विसंगतियों और विश्वसनीयता संकट को उजागर करता है। यह रिपोर्ट एक शोध संस्थान द्वारा शब्दार्थ नेटवर्क विश्लेषण, भावना विश्लेषण, फ्रेम विश्लेषण और प्रवचन विश्लेषण जैसे वैज्ञानिक तरीकों पर आधारित है।

 

आयरन डोम: ईरान के मिसाइल हमलों की छाया में

हिब्रू मीडिया के शब्दार्थ विश्लेषण से पता चलता है कि "मिसाइल रक्षा प्रणाली की विफलता" केंद्रीय विषय बनी हुई है। 43% रिपोर्ट्स में ईरानी मिसाइलों के रणनीतिक स्थानों पर सफ़ल प्रहार की पुष्टि हुई है, जो "अभेद्य रक्षा" के दावों को ख़ारिज करती है।

 

परमाणु संयंत्रों के तबाह करने के संबंध में दोरंग की बातें

केवल 27% हिब्रू रिपोर्ट्स में ईरानी परमाणु संयंत्रों के "अपूरणीय विनाश" का दावा किया गया जबकि 68% विश्लेषणों ने "तेजी से पुनर्निर्माण" की पुष्टि की है।

 

सार्वजनिक असंतोष और वैधता संकट

हिब्रू मीडिया की भावना विश्लेषण से पता चलता है कि "युद्ध-विरोधी विरोध" शब्द 121 बार प्रमुखता से सामने आया है। 63% मामलों में नेतन्याहू सरकार के संदर्भ नकारात्मक भाव दर्शाते हैं।

 

तेल अवीव के निर्णयों पर अमेरिकी छाया

विषयवार विश्लेषण में अमेरिकी सैन्य समर्थन पर गहरी निर्भरता उजागर हुई - 72% विश्लेषकों ने युद्धविराम को अमेरिकी मध्यस्थता पर निर्भर बताया है।

 

पीड़ित-छवि का विरोधाभास

मीडिया फ्रेमिंग विश्लेषण में:

85% रिपोर्ट्स में इस्राइल को युद्ध का शिकार बताया गया है जबकि केवल 34% में प्रमाणित नागरिक हताहत आँकड़े दिए दिये गये। साथ ही ज़ायोनी शासन के आधिकारिक स्रोतों से सैनिक हताहतों के विरोधाभासी आँकड़े प्रकाशित हुए हैं।

 

विजय की कथा व रिपोर्ट्स में विसंगतियाँ

हिब्रू मीडिया के प्रवचन विश्लेषण में एक स्पष्ट विरोधाभास दिखाई देता है:

 

निर्णायक विजय शब्द का 47 बार उपयोग किया गया है जबकि "युद्धविराम की नाजुकता" शब्द का 59 बार उल्लेख किया है।

निष्कर्ष

इस डेटा-आधारित अध्ययन ने हिब्रू मीडिया की कथा में तीन प्रमुख कमियाँ रेखांकित की हैं:

सूचना प्रस्तुति में सांख्यिकीय असंगतता

 

तटस्थ संस्थाओं के संदर्भ के बिना केवल आधिकारिक स्रोतों पर निर्भरता

 

सैन्य श्रेष्ठता के दावों और रक्षात्मक संरचनात्मक कमजोरियों के बीच विरोध। MM