इराक़ और सीरिया में हमारी सैन्य उपस्थिति बनी रहेगीः तुर्किये
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i128878-इराक़_और_सीरिया_में_हमारी_सैन्य_उपस्थिति_बनी_रहेगीः_तुर्किये
तुर्किये के रक्षामंत्री ने सीरिया और इराक़ में अपने देश की सैन्य उपस्थिति के जारी रहने पर बल दिया है।  उनका दावा है कि पीकेके से संघर्ष के लिए यह ज़रूरी है। 
(last modified 2023-10-05T12:21:37+00:00 )
Oct ०५, २०२३ १६:३४ Asia/Kolkata
  • इराक़ और सीरिया में हमारी सैन्य उपस्थिति बनी रहेगीः तुर्किये

तुर्किये के रक्षामंत्री ने सीरिया और इराक़ में अपने देश की सैन्य उपस्थिति के जारी रहने पर बल दिया है।  उनका दावा है कि पीकेके से संघर्ष के लिए यह ज़रूरी है। 

याशार गूलेर का कहना है कि सीरिया और इराक़ के भीतर पीकेके के सारे ही ठिकाने हमरा लक्ष्य बने रहेंगे। 

तुर्किये के रक्षामंत्री ने इस बात पर बल दिया है कि इस भौगोलिक क्षेत्र में आतंकवाद के विनाश तक हमारी आतंकवाद विरोधी कार्यवाही पूरी दृढ़ता के साथ जारी रहेगी। बुधवार को तुर्किये के रक्षामंत्रालय की ओर से घोषणा की गई थी कि इस देश के युद्धक विमानों ने उत्तरी इराक़ में कुर्दिस्तान वर्कर पार्टी पीकेके के 22 ठिकानों पर हवाई हमले किये थे। 

इराक़ और सीरिया के क्षेत्रों में तुर्किये की ग़ैर क़ानूनी सैन्य उपस्थिति पर हमेशा से इन देशों की जनता और अधिकारियों की ओर से प्रतिक्रियाएं आती रही हैं।  बग़दाद और दमिश्क़ दोनो ही अंकारा के हमलतं को अतिक्रमण की संज्ञा देते हैं।  इसके अतरिक्त संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी तुर्किये को इराक़ और सीरिया के क्षेत्रों में हमने न करने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि तुर्किये, कुर्दिस्तान वर्कस पार्टी या पीकेके को आतंकी गुट मानता है और उसने इसकों आतंकी गुटों की सूचि में डाल रखा है।  तुर्किये पीकेके के ठिकानों पर आक्रमण के बहाने इराक़ और सीरिया की संप्रभुता का उल्लंघन कर रहा है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।