हिज़्बुल्लाह ने की बिस्मिल्लाह, आतंकी इस्राईली सैनिकों के ठिकानों पर हमला
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i129168-हिज़्बुल्लाह_ने_की_बिस्मिल्लाह_आतंकी_इस्राईली_सैनिकों_के_ठिकानों_पर_हमला
इस समय फ़िलिस्तीन और ग़ाज़ा में जो हालात हैं उसको देखकर शायद ही किसी इंसान की आंखों से आंसू न निकले। आतंकी इस्राईल के पाश्विक हमलों में दूध पीते बच्चों की शहादत की तस्वीरें देखकरा ने न्याय प्रेमी लोगों का कलेजा फट गया है। इस बीच हिज़्बुल्लाह ने आतंकी ज़ायोनी सेना के ठिकानों पर हमले शुरू कर दिए हैं।
(last modified 2023-10-15T07:54:31+00:00 )
Oct १५, २०२३ १३:१९ Asia/Kolkata
  • हिज़्बुल्लाह ने की बिस्मिल्लाह, आतंकी इस्राईली सैनिकों के ठिकानों पर हमला

इस समय फ़िलिस्तीन और ग़ाज़ा में जो हालात हैं उसको देखकर शायद ही किसी इंसान की आंखों से आंसू न निकले। आतंकी इस्राईल के पाश्विक हमलों में दूध पीते बच्चों की शहादत की तस्वीरें देखकरा ने न्याय प्रेमी लोगों का कलेजा फट गया है। इस बीच हिज़्बुल्लाह ने आतंकी ज़ायोनी सेना के ठिकानों पर हमले शुरू कर दिए हैं।

लेबनानी सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि दक्षिणी लेबनान में आतंकी ज़ायोनी शासन के सैन्य ठिकानों पर जवाबी हमला करते हुए हिज़्बुल्लाह ने यह एलान किया है कि अब आतंकी इस्राईली सेना के ठिकानों पर हमलों का सिलसिला रुकने वाला नहीं है। लेबनानी सूत्रों ने दक्षिणी लेबनान में अवैध अधिकृत कफ़र शुबा की पहाड़ियों में ज़ायोनी सैन्य ठिकानों पर किए जा रहे जवाबी हमलों के बारे में बताते हुए कहा है कि यह हमले मिसाइलों द्वारा किए जा रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले आतंकी इस्राईल ने लेबनान और अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के सीमावर्ती इलाक़ों पर बेरहमी से बमबारी और गोलाबारी की है, जिसके जवाब में हिज़्बुल्लाह के जियाले सैनिकों ने "रुवैसलइल्म", "अस्समाक़ा" और "ज़ैदीन" नामक क्षेत्रों पर मिसाइल हमले किए हैं। इस बीच ज़ायोनी सूत्रों ने भी बताया है कि लेबनान और अधिकृत फ़िलिस्तीन के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले सभी ज़ायोनी निवासियों को आश्रय स्थलों में शरण लेने के लिए कहा गया है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।