अगर संघर्ष विराम नहीं बढ़ता तो क्या करेगा हमास?
युद्धबंदी की समय सीमा के न बढ़ने की स्थति में हमास ने आगे की योजना का एलान कर दिया है।
फ़िलिस्तीन के हमास आन्दोलन की ओर से घोषणा कर दी गई है कि ज़ायोनियों की ओर से युद्धविराम का विरोध करने की स्थति में हम उससे जंग करने के लिए तैयार हैं।
हमास की सैन्य शाखा इज़्ज़ुद्दीन क़स्साम ने एलान किया है कि संघर्ष विराम को आगे न बढ़ाने की सूरत में हम संघर्ष के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसी बीच हमास के लड़ाकों को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है। हमास अपने लड़ाकों से कहा है कि जबतक संघर्ष विराम के बारे में कोई आधिकारि फैसला न हो जाए उस समय तक सबको अलर्ट किया जाता है।
याद रहे कि बुधवार को ग़ज़्ज़ा में संघर्ष विराम का अन्तिम दिन था। शुक्रवार को ग़ज़्ज़ा की पट्टी में हमास और ज़ायोनी शासन के बीच 4 दिनों के लिए संघर्ष विराम लागू हुआ जिसको बाद में दो दिनों के लिए बढ़ा दिया गया था।
दोनो पक्षों के बीच होने वाले समझौते के अनुसार हमास के पास मौजूद हर बंदी की आज़ादी के बदले में ज़ायोनी शासन को अपनी जेलों से 3 फ़िलिस्तीनियों को आज़ाद करना था। हालांकि ज़ायोनियों ने कल ग़ज़्ज़ा में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। इस अवैध शासन ने ग़ज़्ज़ा में मानवीयता के आधार पर आने वाली सहायता सामग्री के यहां पर पहुंचने के मार्ग में बाधाएं डालनी शुरू कर दी हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए