ग़ज़्ज़ा में संघर्ष विराम नहीं होने देंगेःनेतनयाहू के प्रवक्ता
अवैध ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री नेतनयाहू के प्रवक्ता का कहना है कि ग़ज़्ज़ा में संघर्ष विराम केवल हमास के हित में है जिसे हम नहीं होने देंगे।
उसने कहा कि हम एसा काम नहीं होने देंगे। उसका कहना था कि ग़ज़्ज़ा में संघर्ष विराम के लिए सारे ही प्रस्ताव, हमास के फ़ाएदे में है इसलिए इस्राईल वहां पर युद्ध विराम नहीं होने देगा।
इसी बीच संयुक्त राष्ट्रसंघ के सदस्यों ने ग़ज़्ज़ा में तत्काल संघर्ष विराम के लिए बुधवार को महासभा में एक ग़ैर बाध्यकारी प्रस्ताव पर वोटिंग की थी। इस मतदान में प्रस्ताव के पक्ष में 153 वोट डाले गए। 10 वोट इसके विरोध में डाले गए जबकि 23 सदस्य तटस्थ रहे। इसमें अवैध ज़ायोनी शासन से ग़ज़्ज़ा में फौरन संघर्ष विराम करने की मांग की गई थी।
याद रहे कि जबसे ग़ज़्ज़ा युद्ध आरंभ हुआ है उस समय से राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद अपनी कई बैठकों में ग़ज़्ज़ा युद्ध को रोकने के उद्देश्य से इस परिषद में बाध्यकारी प्रस्ताव पारित करने के भरसक प्रयास किये जिनको अमरीका के विरोध का सामना करना पड़ा। इस संदर्भ में कुछ दिन पहले जो प्रस्ताव पेश किया गया था उसको अमरीका ने वीटो कर दिया।
गज़्ज़ा में तत्काल संघर्ष विराम की मांग पर आधारित सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को अमरीका की ओर से वीटो किये जाने पर चीन की ओर से नाराज़गी जताई गई। इससे पहले भी अमरीका कई बार इस्राईल के हित में सुरक्षा परिषद में बहुत से प्रस्तावों को वीटो करता रहा है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए