ग़ज़्ज़ा में शहीद फ़िलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर हुई 19453
(last modified Tue, 19 Dec 2023 11:04:36 GMT )
Dec १९, २०२३ १६:३४ Asia/Kolkata
  • ग़ज़्ज़ा में शहीद फ़िलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर हुई 19453

ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनियों के हमले नहीं रूक रहे हैं जिसके कारण शहीद और घायल होने वाले फ़िलिस्तीनियों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती जा रही है।

अवैध ज़ायोनियों के ताज़ा हमलों में 16 फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए।  फ़िलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की है कि उत्तरी ग़ज़्ज़ा के जेबालिया शरणार्थी शिविर पर ज़ायोनियों की ताज़ा बमबारी में कम से कम 16 फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए।  इस हमले में 75 से अधिक फ़िलिस्तीनी घायल हुए। 

ग़ज़्ज़ा के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी मुनीर अलबरश ने बताया कि जबालिया शरणार्थी शिविर पर मंगलवार को सुबह हवाई हमला किया।  ज़ायोनी युद्धक विमान ख़ान यूनुस के अलअमल नामक क्षेत्र पर लगातार बमबारी कर रहे हैं।  

फ़िलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि ज़ायोनी सैनिकों ने अलऔदा अस्पताल को सैन्य छावनी में परिवर्तित कर दिया है।  उन्होंने यहां के 240 लोगों को बिना खाने और पानी के उनके हाल पर छोड़ रखा है।  इस अस्पताल के कई अधिकारियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है।

फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी ताज़ा रिपोर्ट में मंगलवार 19 दिसंबर को बताया है कि ग़ज़्ज़ा में शहीद होने वाले फ़िलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 19453 हो चुकी है।  इस दौरान घायल होने वाले फ़िलिस्तीनियों की संख्या 52286 बताई जा रही है।  घायलों में बहुत सो ही हालत चिंताजनक बनी हुई है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।