पिछले 72 घंटों में ऐसा क्या हुआ जो तेलअवीव में मच गया हाहाकार!
फ़िलिस्तीन के लोकप्रिय प्रतिरोध आंदोलन हमास की सैन्य शाखा इज़्ज़ुद्दीन क़स्साम ब्रिगेड के प्रवक्ता ने बुधवार रात घोषणा की कि पिछले 72 घंटों में आतंकी ज़ायोनी दुश्मन के 41 बख़्तरबंद वाहन उनके लिए उनकी क़ब्र में बदल गए हैं।
समाचार एजेंसी इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक़, इज़्ज़ुद्दीन क़स्साम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू उबैदा ने एक टेलीग्राम संदेश में 25 आतंकी इस्राईली सैनिकों की मौत और दर्जनों अन्य सैनिकों के घायल होने की सूचना दी है। क़स्साम ब्रिगेड के प्रवक्ता ने बताया है कि पिछले 72 घंटों में आतंकी ज़ायोनी सेना के 41 बख़्तरबंद वाहन पूरी तरह तबाह कर दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के उत्तरी इलाक़े में स्थित किरयात शमूना शहर को फ़िलिस्तीनी जियालों ने मिसाइलों से निशाना बनाया है।

इस बीच आतंकी इस्राईली सेना ने बुधवार रात को घोषणा की कि पिछले 24 घंटों में ग़ज़्ज़ा पट्टी में हुई झड़पों में 29 ज़ायोनी सैनिक मारे गए और घायल हुए हैं। अल-अक़्सा तूफ़ान ऑपरेशन के बाद से आरंभ हुए युद्ध की शुरुआत के बाद से, ज़ायोनी सेना हर दिन अपने आतंकी सैनिकों के मारे जाने की बात स्वीकार कर रही है और कभी-कभी उनके नामों का भी एलान करती रहती है। यह कार्यवाही ग़ज़्ज़ा युद्ध में बड़ी संख्या में ज़ायोनी सैनिकों के हताहत होने और अवैध अधिकृत क्षेत्रों में घरेलू स्तर पर आगे की प्रतिक्रियाओं की आशंका के कारण की गई है। ज़ायोनी मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, इस्राईली सेना द्वारा घोषित घायलों के आंकड़े इस शासन के अस्पतालों द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से बहुत ही अलग हैं। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए