इराक़ और सीरिया में बढ़े अमरीकी ठिकानों पर हमले
सीरिया तथा इराक़ में अमरीकी सैन्य ठिकानों पर हमले बढ़ते जा रहे हैं।
एक अमरीकी अधिकारी ने यह बात स्वीकार की है कि 17 अक्तूबर 2023 से इराक़ और सीरिया के भीतर अमरीकी सैन्य ठिकानों पर सौ से अधिक बार हमले किये जा चुके हैं।
अलमयादीन टीवी चैनेल के अनुसार प्रतिरोधकर्ताओं ने इराक़ में सीरिया में कई स्थानों पर अमरीकी सैन्य ठिकानों को लक्ष्य बनाया है।इसी बीच सीएनएन ने बताया है कि इस प्रकार के हमलों से अमरीकियों के प्रभावित होने की संभावना बहुत अधिक है। यह चीज़ अमरीका के लिए विदेशी चुनौतियों में से एक है जो इस काल में बहुत ही संवेदनशी है जब इस देश के वर्तमान राष्ट्रपति बाइडेन को दूसरी बार चुनाव जिताने के प्रयास किये जा रहे हैं।
उधर प्रतिरोधकर्ताओं ने अपने हमलों को जारी रखने पर बल दिया है। अलअक़सा तूफान के आरंभिक सप्ताहों में ही फ़िलिस्तीनियों का समर्थन करते हुए इराक़ के प्रतिरोधकर्ताओं ने इराक़ और सीरिया में अमरीकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने का काम आरंभ कर दिया था। उन्होंने सीरिया और इराक़ में ड्रोन विमानों और मिसाइलों से 100 से अधिक बार अमरीकी ठिकानों पर हमले किये।
इराक़ के एक सूत्र ने बताया है कि इन हमलों से अमरीकी सैनिकों को काफ़ी नुक़सान पहुंचा है। अमरीका का एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम इन हमलों को रोकने में सक्षम नहीं रहा है।
इराक़ के प्रतिरोधकर्ताओं ने बयान जारी करके घोषणा की है कि इस्राईल के हाथों फ़िलिस्तीनियों के जनसंहार और अपने देश में अमरीकी सैनिकों की उपस्थित के विरोध में वे अमरीकी ठिकानों पर हमले करते रहेेंगे।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए