मस्जिदुल हराम में 18 श्रद्धालु घायल
Jul ०२, २०१६ १५:४९ Asia/Kolkata
सऊदी अरब के सूत्रों के अनुसार, मस्जिदुल हराम में श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ के कारण 18 श्रद्धालु घायल हो गए हैं।
रियाज़ अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार, मक्का में संकट एवं आपात घटनाओं के विभाग ने बताया है कि शुक्रवार की शाम उमरा करने वाले 18 श्रद्धालु पवित्र मस्जिद में दम घुटने के कारण घायल हो गए।
रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना के तुरंत बाद चिकित्सकों की टीमें घायलों के उपचार के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई।
ज्ञात रहे कि पिछले साल हज के दौरान 24 सितम्बर को मिना त्रासदी में सैकड़ों ईरानियों समेत हज़ारों हाजियों की मौत हो गई थी। msm
टैग्स