Jul ०९, २०१६ १७:३३ Asia/Kolkata
  • तकफ़ीरी आतंकियों के समर्थकों पर मुक़द्दमा चलाया जाएः सुन्नी धर्मगुरू

लेबनान के एक प्रख्यात सुन्नी धर्मगुरू ने तकफ़ीरी आतंकियों के समर्थकों पर मुक़द्दमा चलाए जाने की मांग की है।

लेबनान में प्रतिरोध के धर्मगुरुओं के अंतर्राष्ट्रीय संघ के महासचिव माहिर हमूद ने दक्षिणी लेबनान के सैदा नगर में नमाज़े जुमा के ख़ुतबों में तकफ़ीरी आतंकियों की आर्थिक, सामरिक और संचारिक सहायता करने वालों पर मु़क़द्दमा चलाने की मांग करते हुए आशा जताई कि शीघ्र ही प्रतिरोध को विजय प्राप्त होगी।

उन्होंने इसी तरह चिलकोट रिपोर्ट को एक नई त्रासदी बताते हुए कहा कि चिलकोट सात साल के बाद उसी नतीजे पर पहुंचे हैं जिसपर विश्व के स्वाधीन लोग पहले ही से बल दे रहे थे कि अमरीका व ब्रिटेन के नेतृत्व में इराक़ के ख़िलाफ़ युद्ध का कोई क़ानूनी औचित्य नहीं था और यह इराक़ में सामूहिक विनाश के शस्त्रों की मौजूदगी की झूठी रिपोर्ट को आधार बना कर शुरू किया गया था।

लेबनान के इस सुन्नी धर्मगुरू ने कहा कि इराक़ युद्ध, क्षेत्र में चरमपंथ फैलने का कारण बना और इसने अलक़ाएदा की विचारधारा को नया अवसर दिया। उन्होंने कहा कि दावों के विपरीत यह युद्ध आतंकवाद के विरुद्ध नहीं था बल्कि इसने आतंकवाद के फैलने का ही मार्ग प्रशस्त किया।

ज्ञात रहे कि वर्ष 2003 के इराक़ युद्ध के बारे में चिलकोट रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने जनमत को धोखा देकर अमरीका के साथ इराक़ पर हमला किया था। (HN)

टैग्स