बहरैन में 3 और शिया धर्मगुरू गिरफ़्तार
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i18745-बहरैन_में_3_और_शिया_धर्मगुरू_गिरफ़्तार
बहरैन के आले ख़लीफ़ा शासन ने अपनी दमनकारी कार्यवाहियों को जारी रखते हुए तीन अन्य शिया धर्मगुरुओं को गरिफ़्तार कर लिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul २५, २०१६ २०:५९ Asia/Kolkata
  • बहरैन में 3 और शिया धर्मगुरू गिरफ़्तार

बहरैन के आले ख़लीफ़ा शासन ने अपनी दमनकारी कार्यवाहियों को जारी रखते हुए तीन अन्य शिया धर्मगुरुओं को गरिफ़्तार कर लिया है।

बहरैन के लोअ-लोअ टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार इस देश के आले ख़लीफ़ा शासन के सुरक्षा बलों ने रविवार देर रात तीन बहरैनी शिया धर्मगुरूओं को गिरफ़्तार कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार सय्यद यासीन मूसवी, शेख़ जासिम अल-ख़य्यात और शेख़ अज़ीज़ अल-खज़रान को बहरैन के वरिष्ठ शिया धर्मगुरू आयतुल्लाह शेख़ ईसा क़ासिम का समर्थन करने के कारण गिरफ़्तार कर लिया।

 

बहरैनी टीवी चैनल लोअ-लोअ के अनुसार शिया धर्मगुरु सय्यद यासीन और शेख़ जासिम अल-ख़य्यात को राजधानी मनामा के पश्चिम में 12 किलोमीटर दूर स्थित दराज़ क्षेत्र से गिरफ़्तार किया गया है।

सय्यद यासीन और शेख़ जासिम ने आयतुल्लाह शेख़ ईसा क़ासिम की नागरिकता रद्द किए जाने के विरुद्ध दराज़ क्षेत्र में आले ख़लीफ़ा शासन के इस अत्याचारपूर्ण फ़ैसले के ख़िलाफ़ एक विरोध जनसभा की आयोजन किया था।

 

शिया धर्मगुरू सय्यद यासीन और शेख़ जासिम को गिरफ़्तार करने के बाद बहरैनी सुरक्षा बलों ने कहां रखा है इसकी जानकारी अभी उपलब्द्ध नहीं हो पाई है।

इसी बीच आले ख़लीफ़ा शासन ने शिया धर्मगुरू शेख़ अज़ीज़ अल-खज़रान को इस शासन के ख़िलाफ़ दुष्प्रचार करने का आरोप लगाते हुए गिरफ़्तार किया है। (RZ)