सीरिया, संघर्ष विराम लागू, विरोधियों से अमरीका की अपील
(last modified Tue, 13 Sep 2016 05:47:31 GMT )
Sep १३, २०१६ ११:१७ Asia/Kolkata
  • सीरिया, संघर्ष विराम लागू, विरोधियों से अमरीका की अपील

अमरीका के विदेशमंत्री ने सीरिया सरकार के विरोधियों से कहा है कि वह नुस्रा फ़्रंट से दूर रहें।

उनका कहना था कि सरकार विरोधियों के विरुद्ध मास्को और वाशिंग्टन के मध्य हवाई सैन्य सहयोग शुरु होने के समय तक सीरिया अलक़ायदा के छापामारों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रख सकता है।

स्पूतनिक समाचार एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार अमरीका के विदेशमंत्री जान कैरी और रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने एक प्रेस कांफ़्रेंस में सीरिया में संघर्ष विराम लागू किए जाने की मांग दोहराते हुए इस देश के संघर्षरत पक्षों को संबोधित करते हुए सीरिया सरकार के विरोधियों से कहा है कि वह नुस्रा फ़्रंट से अलग हो जाए और सीरिया में संघर्ष विराम के लिए रूस और अमरीका के मध्य होने वाली सहमति में शामिल हो जाए।

हालिया शुक्रवार को अमरीका और रूस के विदेशमंत्रियों ने सीरिया में संघर्ष विराम के लागू किए जाने पर सहमति प्राप्त होने की सूचना दी थी। इस सहमति के आधार पर सीरिया में सोमवार की शाम से पूरे देश में संघर्ष विराम लागू हो जाएगा। (AK)

 

 

टैग्स