हलब में आतंकी हमला, सेना की प्रगति जारी
अलेप्पो या हलब शहर पर आतंकियों ने तोपख़ाने से हमला किया जिसमें कई लोग हताहत व घायल हुए।
सीरिया के अलअख़बारिया न्यूज़ चैनल के अनुसार, हलब के सलाहुद्दीन इलाक़े पर आतंकियों ने तोपख़ाने से हमला किया जिसमें 2 लोग हताहत और 20 अन्य घायल हुए।
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, आतंकियों ने सीरिया के पूर्वोत्तरी शहर क़ामश्ली में मोटरसाइकिल बम का धमाका किया जिसमें आरंभिक रिपोर्ट के अनुसार एक व्यक्ति घायल हुआ।
दूसरी ओर सीरियाई सेना ने दमिश्क़ के पश्चिमी उपनगरीय इलाक़े तल्ल ख़ान शैख़ सेक्टर पर आतंकियों के हमले को नाकाम बना दिया।
इस बीच सीरियाई फ़ोर्सेज़ ने हलब के दक्षिणी शहर बज़ाआ का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है। इस दौरान की गयी कार्यवाही में कई आतंकी ढेर हुए और आतंकी पीछे हटने पर मजबूर हुए।
सीरियाई सेना इसी प्रकार हलब के दक्षिण में हवाई रक्षा तंत्र का नियंत्रण अपने हाथ में लेने में सफल हुयी।
सीरियाई सेना की लाज़ेकिया शहर के उत्तरी उपनगरीय इलाक़े में की गयी कार्यवाही में नुस्रा फ़्रंट का अबू युसूफ़ नामी एक बड़ सरग़ना मारा गया।
उधर हलब में आतंकियों द्वारा संघर्ष विराम के उल्लंघन के मद्देनज़र रूस ने कहा है कि उसने सीरिया में फिर से संघर्ष विराम के बारे में अभी कुछ नहीं सोचा है।
रूस के उपविदेश मंत्री सिर्गेई रियाबकोफ़ ने इंटरफ़ैक्स न्यूज़ से इंटर्व्यू में कहा कि शनिवार को सीरिया में ख़त्म हुयी संघर्ष विराम की अवधि के बाद, रूस ने सीरिया में फिर से संघर्ष विराम के बारे में अभी कुछ नहीं सोचा है।
रियाबकोफ़ ने कहा कि सीरिया में संघर्ष विराम के लिए हमारे विरोधी यह गैरंटी दें कि सरकार विरोधी गुट पूर्वी हलब से लोगों के निकलने और घायलों को स्थानांतरित करने के संबंध में सही व्यवहार अपनाएंगे।
इससे पहले रूसी विदेश मंत्री सिर्गेई लावरोफ़ ने कहा था कि सीरिया में सरकार विरोधी गुटों ने लोगों को हलब से बाहर जाने से रोक दिया था। (MAQ/N)