अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने सऊदी अरब को चेताया
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i27172-अंतर्राष्ट्रीय_मुद्रा_कोष_ने_सऊदी_अरब_को_चेताया
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने सऊदी अरब की ख़राब होती आर्थिक स्थिति की ओर से सचेत किया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Oct २७, २०१६ १८:०२ Asia/Kolkata
  • अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने सऊदी अरब को चेताया

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने सऊदी अरब की ख़राब होती आर्थिक स्थिति की ओर से सचेत किया है।

हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंधक क्रिस्टीन लगार्ड  ने सऊदी अरब के वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट के बाद रियाज़ के अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि देश के आर्थिक विघटन को रोकने और इस देश की आय के उचित व विविध स्रोतों को पैदा करने के लिए सऊदी अधिकारियों को अधिक प्रयास नहीं करना चाहिए।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रबंधक ने बल  दिया कि सऊदी अधिकारियों को अपने ख़र्चों को कम करने के प्रयास करने चाहिए ताकि अपने बजट घाटे के एक भाग को पूरा कर सकें।

सऊदी अरब के वित्तमंत्री इब्राहीम अलएसाफ़ ने भी देश में जारी आर्थिक संकट को स्वीकार करते हुए कहा कि रियाज़ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बाॅड पेपर छापने को ही पर्याप्त नहीं समझेगा और देश की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए अन्य उपाय भी करेगा।