पूर्वी सऊदी अरब में फ़ायरिंग से एक सुरक्षा कर्मी की मौत
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i29209-पूर्वी_सऊदी_अरब_में_फ़ायरिंग_से_एक_सुरक्षा_कर्मी_की_मौत
पूर्वी सऊदी अरब में अज्ञात व्यक्ति की फ़ायरिंग में एक सुरक्षा कर्मी मारा गया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov १९, २०१६ २०:१४ Asia/Kolkata
  • पूर्वी सऊदी अरब में फ़ायरिंग से एक सुरक्षा कर्मी की मौत

पूर्वी सऊदी अरब में अज्ञात व्यक्ति की फ़ायरिंग में एक सुरक्षा कर्मी मारा गया।

सऊदी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मंसूर तुर्की ने मारे गए सुरक्षा कर्मी का नाम आदिल बहलोल ख़र्दली बताया। यह सुरक्षाकर्मी शनिवार प्रातः दम्माम शहर के पश्चिमोत्तर में स्थित शरक़िया इलाक़े में मारा गया।

सऊदी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस की जांच टीम ने इस हमले की जांच शुरु कर दी है।

मंसूर तुर्की ने इस हमले के पीछे कारण के बारे में कुछ नहीं कहा।

ज्ञात रहे पिछले साल सितंबर के मध्य से यह दम्मान शहर में हत्या की तीसरी और पूर्वी क्षेत्र में पांचवी घटना है।

सऊदी सुरक्षा बलों पर शर्क़िया क्षेत्र के क़तीफ़ और दम्माम शहर में हालिया हफ़्तों के दौरान कई बार सशस्त्र हमले हुए हैं।

ज्ञात रहे सऊदी अरब में संपत्ति के अन्यायपूर्ण वितरण और अन्याय के ख़िलाफ़ इस देश के पूर्वी क्षेत्र के क़तीफ़ इलाक़े में आले सऊद परिवार के विरुद्ध 2011 से प्रदर्शन होते रहे हैं। (MAQ/N)