तुर्की, शरणार्थी के मुद्दे पर ब्लैकमेल कर रहा हैः यूनान
यूनान ने आरोप लगाया है कि तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोग़ान, शरणार्थियों के विषय पर ब्लैकमेंल कर रहे हैं।
यूनान के उप रक्षामंत्री का कहना है कि तुर्की की ओर से इस बात की धमकी कि यूरोप जाने के लिए वह अपनी सीमाओं को शरणार्थियों के लिए खोल देगा एक प्रकार की ब्लैकमेलिंग है।
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान धमकी दे चुके हैं कि यदि यूरोपीय संघ ने दबाव बनाया तो वे यूरोप जाने के लिए शरणार्थियों के रास्ते खोल देंगे। यूनान के उप रक्षामंत्री Dimitris Vitsas ने कहा है कि इस प्रकार का बयान परेशान करने वाला है।
यूनान की ओर से यह प्रतिक्रिया एेसी स्थिति में सामने आई है कि जब इससे पहले आस्ट्रिया और जर्मनी भी अर्दोग़ान के बयान की भर्त्सना कर चुके हैं।
ज्ञात रहे कि यूरोपीय संघ में तुर्की की सदस्यता के बारे में वार्ता न किये जाने के यूरोपीय संसद के निर्णय के बाद तुर्क राष्ट्रपति अर्दोग़ान ने यह धमकी दी है।
ज्ञात रहे कि वर्तमान समय में तुर्की में लगभग तीस लाख प्रवासी हैं। इन प्रवासियों में से अधिकतर का संबन्ध सीरिया से हैं। पिछले साल लगभग दस लाख प्रवासियों में अधिक्तर, तुर्की के रास्ते यूरोप में दाखिल हुए थे।