पोप फ्रांसिस का सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद के नाम पत्र
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i31147-पोप_फ्रांसिस_का_सीरिया_के_राष्ट्रपति_बश्शार_असद_के_नाम_पत्र
इसाई धर्म के वरिष्ठ धर्मगुरू पोप फ्रांसिस ने अपने प्रतिनिधि के हाथ सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद को एक पत्र भेजा है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec १२, २०१६ २०:३७ Asia/Kolkata
  • पोप फ्रांसिस का सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद के नाम पत्र

इसाई धर्म के वरिष्ठ धर्मगुरू पोप फ्रांसिस ने अपने प्रतिनिधि के हाथ सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद को एक पत्र भेजा है।

अल-आलम टीवी नेटवर्क ने समाचार एजेंसी अल-नशरा के हवाले से रिपोर्ट दी है कि पोप फ्रांसिस के प्रतिनिधि व वेटिकन के राजदूत मारियो ज़ीनारी ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में बश्शार असद से मुलाक़ात कर पोप फ्रांसिस के पत्र को उनके हवाले किया।

प्राप्त समाचार के अनुसार पोप ने अपने पत्र द्वारा सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद को संबोधित करते हुए लिखा है कि हम सीरिया और सीरियाई राष्ट्र के साथ पूरी सहानुभूति रखते हैं और इस संकट भरे समय में पूरा इसाई समाज सीरियाई जनता के दुख-दर्द में शामिल है। पोप ने अपने पत्र में लिखा कि हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि सीरिया में जारी युद्ध शीघ्र ही समाप्त हो और एक बार फिर सीरिया की जनता पहले जैसी एकता के साथ जीवन व्यतीत करेगी।

यह भी पढ़ें: हलब का 98 प्रतिशत क्षेत्र स्वतंत्र

दूसरी ओर सीरिया के राष्ट्रपति ने वेटिकन के राजदूत से मुलाक़ात में कहा कि उनकी सरकार पूरे देश में शांति और स्थिरता बहाल करने का मज़बूत इरादा रखती है और राष्ट्रीय एकता के लिए भी कोशिशें जारी हैं। उन्होंने मारियो ज़ीनारी से भेंटवार्ता में कहा कि दमिश्क़ में वेटिकन के राजदूत की यात्रा से पूरी दुनिया में एक अच्छा संदेश जाएगा और इससे यह भी संकेत मिलता है कि पोप फ्रांसिस सीरिया पर विशेष ध्यान देते हैं।

 

सीरिया में पोप फ्रांसिस के प्रतिनिधि मारियो ज़ीनारी ने भी सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद के नाम पोप का पत्र पेश करते हुए कहा कि सभी को इस बात की कोशिश करनी चाहिए कि सीरिया में युद्ध समाप्त हो और देश में शांति बहाल हो ताकि अतीत की तरह सीरिया एक बार फिर विभिन्न धर्मों के बीच शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत करने की अपनी पहचान प्राप्त कर सके। (RZ)