आतंकवादी, लेबनान में नया आतंकी मोर्चा खोलने के चक्कर में
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i36285-आतंकवादी_लेबनान_में_नया_आतंकी_मोर्चा_खोलने_के_चक्कर_में
लेबनान के राष्ट्रपति ने कहा है कि आतंकवादी इस देश में एक नया मोर्चा खोलने जा रहे हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb ११, २०१७ १८:२६ Asia/Kolkata
  • आतंकवादी, लेबनान में नया आतंकी मोर्चा खोलने के चक्कर में

लेबनान के राष्ट्रपति ने कहा है कि आतंकवादी इस देश में एक नया मोर्चा खोलने जा रहे हैं।

मीशल औन ने कहा है कि इराक़ और सीरिया से आतंकवाद के सफाए के बाद बचे-खुचे आतंकी लेबनान में गोपनीय ढंग से अपनी गतिविधियां जारी रखना चाहते हैं।  उन्होंने कहा कि इसमा मुख्य कारण यह है कि आतंकवादियों के समर्थक विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद हैं।

लेबनान के राष्ट्रपति ने कहा कि आतंकवाद एक वैश्विक समस्या है।  उन्होंने कहा कि आतंकवाद के विनाश के लिए सब देशों को एकसाथ मिलकर काम करना होगा।