जेनेवा में सीरिया शांति वार्ता आरंभ
(last modified Thu, 23 Feb 2017 15:06:58 GMT )
Feb २३, २०१७ २०:३६ Asia/Kolkata
  • जेनेवा में सीरिया शांति वार्ता आरंभ

स्वीट्ज़रलैंड के शहर जेनेवा में सीरिया सरकार और विरोधियों के प्रतिनिधि मंडल के बीच संकट के समाधान के उद्देश्य शांति वार्ता का नया चरण आरंभ हो गया है।

प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को आरंभ होने वाली जेनेवा वार्ता में सीरिया सरकार का प्रतिनिधित्व, संयुक्त राष्ट्र संघ में इस देश के राजदूत बश्शार जाफ़री कर रहे हैं जबकि सीरिया सरकार के प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व नस्र हरीरी कर रहे हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है कि सीरिया के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत स्टीफ़न दि मिस्तूरा ने गुरुवार को रूसी सरकार करे प्रतिनिधि मंडल से मुलाक़ात की थी।

स्टीफ़न डि मिस्तूरा ने इससे पहले कहा था कि सीरिया संकट के समाधान की प्रप्ति के लिए राजनैतिक समाधान को हासिल करने के लिए जेनेवा वार्ता का यह क्रम आरंभ हुआ है।

जेनेवा सीरिया शांति वार्ता दस महीने के अंतराल के बाद आरंभ हुई है। (AK)

टैग्स