पश्चिमी मूसिल का एक अन्य क्षेत्र स्वतंत्र
इराक़ी सेना ने नैनवा प्रांत में आतंकवादी गुट दाइश के विरुद्ध कार्यवाही जारी रखते हुए मूसिल शहर के पश्चिमी तट पर स्थित वादिए हजर क्षेत्र को आतंकियों के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया है।
इराक़ की सूमरिया न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार, नैनवा प्रांत की स्वतंत्रता के अभियान के कमान्डर अब्दुल अमीर यारल्लाह ने शुक्रवार को अपने एक बयान में कहा कि वादिए हजर क्षेत्र में आतंकवादियों के विरुद्ध अभियान में सेना ने आतंकी गुट दाइश को भारी जानी व माली नुक़सान पहुंचाया और इस क्षेत्र को स्वतंत्र कराने के बाद इराक़ का राष्ट्रीय ध्वज क्षेत्र की इमारतों पर लहरा दिया गया।
कुछ ही दिन पहले पश्चिमी मूसिल के अलकफ़ाआत क्षेत्र को भी सेना ने स्वतंत्र करा लिया था और इस क्षेत्र की इमारतों पर इराक़ी ध्वज फहराया दिया था।
पश्चिमी मूसिल की स्वतंत्र के अभियान में लगभग दस हज़ार इराक़ी सैनिक भाग ले रहे हैं। यह अभियान फ़रवरी 2017 के मध्य से इराक़ी प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी के आदेश से आरंभ हुआ है।
मूसिल का दो तिहाई भाग पूर्वी मूसिल 24 जनवरी को सेना ने दाइश के नियंत्रण से पूरी तरह स्वतंत्र करा लिया था।
जून 2014 में आतंकवादी गुट दाइश ने इराक़ के कुछ क्षेत्रों पर नियंत्रण कर लिया था जिसके कारण इस देश में अशांति की नई लहर आरंभ हो गयी थी। (AK)