सीरिया शांति वार्ता को विफल बनाने का प्रयास न किया जाएः मिस्तूरा
(last modified Thu, 16 Mar 2017 13:05:47 GMT )
Mar १६, २०१७ १८:३५ Asia/Kolkata
  • सीरिया शांति वार्ता को विफल बनाने का प्रयास न किया जाएः मिस्तूरा

सीरिया के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत स्टीफ़न डि मिस्तूरा ने सीरिया में युद्ध और झड़पों के सातवें वर्ष के आरंभ और शांतिवार्ता को विफल होने की ओर से सचेत किया है।

अलयौमुस्साबे वेब साइट की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष राजदूत स्टीफ़न डि मिस्तूरा ने कहा है कि सीरिया का युद्ध, क्षेत्र में हालिया वर्षों का सबसे पाश्विक और लंबा युद्ध रहा है, इस आधार पर यह आवश्यक है कि आस्ताना, जेनेवा, न्यूयार्क या किसी भी अन्य स्थान पर किसी भी प्रकार की शांति वार्ता आरंभ की जाए।

उन्होंने इसी के साथ दमिश्क़ में बुधवार को दो स्थानों पर हुए आतंकवादी हमलों की निंदा करते हुए सीरिया में पूर्ण रूप से संघर्ष विराम लागू किए जाने पर बल दिया। उनका कहना था कि सीरिया में होने वाले हालिया आतंकी हमल, शांति वार्ता प्रक्रिया को प्रभावित करने के उद्देश्य से अंजाम दी गयी है। (AK)

टैग्स