सीरिया, पूर्वी हलब में सेना की सफलता, दैरे हाफ़िर पर क़ब्ज़ा
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i38866-सीरिया_पूर्वी_हलब_में_सेना_की_सफलता_दैरे_हाफ़िर_पर_क़ब्ज़ा
सीरिया की सेना पूर्वी हलब के दैरे हाफ़िर शहर को शुक्रवार को आतंकवादियों के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar २५, २०१७ १५:२० Asia/Kolkata
  • सीरिया, पूर्वी हलब में सेना की सफलता, दैरे हाफ़िर पर क़ब्ज़ा

सीरिया की सेना पूर्वी हलब के दैरे हाफ़िर शहर को शुक्रवार को आतंकवादियों के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया है।

सीरिया की सेना ने शुक्रवार की रातपूर्वी शहर दैरे हाफ़िर पर पूर्ण नियंत्रण प्राप्त कर लिया है। सीरिया की सेना ने दैरे हाफ़िर को दाइश आतंकवादियों के नियंत्रण से स्वतंत्र कराने के लिए कुछ दिन पहले भरपूर आप्रेशन आरंभ किया था।

सीरिया के सैन्य सूत्र के अनुसार सेना ने दैरे हाफ़िर के तल अस्सूस जैसे क्षेत्र को स्वतंत्र कराने के साथ अन्य क्षेत्रों की ओर प्रगति आरंभ कर दी है और आतंकवादी बड़ी संख्या में दैरे हाफ़िर से फ़रार कर रहे हैं।

दैरे हाफ़िर आप्रेशन में दर्जनों आतंकवादी मारे गये और घायल हुए। (AK)