दाइश के दूसरे नम्बर के सरग़ना अबू याहया की मौत
इराक़ी सैनिकें ने तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश के दूसरे नम्बर के सरग़ना को मार गिराया है।
इराक़ी सेना ने एक बयान जारी करके कहा है कि अयाद हामिद अलजमीली उर्फ़ अबू याहया कि जो दाइश का युद्ध मंत्री और अलबग़दादी के बाद सबसे महत्वपूर्ण कमांडर था, शनिवार को इराक़ी सेना के हवाई हमले में मारा गया।
इराक़ी वायु सेना ने शनिवार को अलअंबार प्रांत के पश्चिम में स्थित अलक़ायम शहर में एक कार्यवाही में अबू याहया को मौत के घाट उतार दिया।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इराक़ी वायु सेना के हवाई हमले में दाइश के ढेर होने वाले कमांडरों में तुर्की जमाल दैलमी उर्फ़ अबू हाजिर और सालिम मुज़फ़्फ़र अलअजमी उर्फ़ अबू ख़त्ताब भी शामिल हैं।
इराक़ी सेना ने देश में दाइश का गढ़ माने जाने वाले मूसिल में सैन्य अभियान छेड़ा हुआ है, जो अपने अंतिम चरण में है।
इस अभियान में मूसिल का अधिकांश भाग आज़ाद कराया जा चुका है और शहर के पश्चिमी भाग में जो अभी भी दाइश के क़ब्ज़े में है, भीषण लड़ाई जारी है। msm