बहरैन में शासन विरोधी विशाल प्रदर्शन
(last modified Fri, 07 Apr 2017 13:40:01 GMT )
Apr ०७, २०१७ १९:१० Asia/Kolkata
  • बहरैन में शासन विरोधी विशाल प्रदर्शन

बहरैनी जनता ने वरिष्ठ शिया धर्मगुरु शेख़ ईसा क़ासिम के समर्थन में विशाल प्रदर्शनों का आयोजन किया है।

आले ख़लीफ़ा शासन ने बहरैन के वरिष्ठ शिया धर्मगुरु आयतुल्लाह शेख़ ईसा क़ासिम और उनके कई सहयोगियों की नागरिकता छीन ली है। बहरैनी जनता तानाशाही सरकार के इस क़दम का व्यापक विरोध कर रही है।

शुक्रवार को देराज़, नुवैदरात, अलजफ़ीरम, अलमआमीर, सितरा, सार और सनाबिस समेत अधिकांश इलाक़ों में विरोध प्रदर्शन हुए।

प्रदर्शनकारियों ने आले ख़लीफ़ा शासन के अत्याचारों के ख़िलाफ़ और क्रांति में शहीद होने वालों के समर्थन में नारे लगाए।

आले ख़लीफ़ा शासन देश में जारी जनक्रांति की दबाने के लिए कार्यकर्ताओं और प्रदर्शनकारियों को जेलों में ठूंस रही है और उन्हें बड़ी संख्या में मौत की सज़ा दे रही है। msm