सीरिया, हलब में आतंकियों के गढ़ में घुसी सेना
(last modified Sat, 27 May 2017 19:24:10 GMT )
May २८, २०१७ ००:५४ Asia/Kolkata
  • सीरिया, हलब में आतंकियों के गढ़ में घुसी सेना

सीरिया की सेना और स्वयं सेवी बल के जवान देश के उत्तरी प्रांत हलब के पूर्व में स्थित मसकना शहर से एक किलोमीटर की दूरी पर पहुंच गये हैं।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया के सैन्य सूत्र ने बताया कि सीरिया की सेना, सुक्करिया और अलक़ुरा क्षेत्र पर नियंत्रण प्राप्त करने में सफल रही है और इसपरकार सेना हलब प्रांत में दाइश के अंतिम ठिकाने से केवल एक किलोमीटर की दूरी पर है।

सीरिया की सशस्त्र सेना ने आतंकवादी गुट दाइश के विरुद्ध अपने संघर्ष को जारी रखते हुए हमरात नदी के आसपास के कई गांव और शहरों को स्वतंत्र करा लिया है।

सीरिया की सेना ने इस कार्यवाही के दौरान आतंकियों को तीनों ओर से घेर लिया और आतंकियों को मैदान छोड़ने पर विवश कर दिया और इसके बाद सेना ने प्रगति करते हुए हमरात नदी के आसपास के कई गांव को अपने नियंत्रण में ले लिया।

सीरिया की सेना इसी प्रकार शुक्रवार को जर्राह सैन्य हवाई अड्डे और 35 से अधिक गांव को आतंकवादी गुट दाइश के नियंत्रण से स्वतंत्र कराने में सफल रही है। जर्राह सैन्य हवाई अड्डा, हलब का सबसे बड़ा सैन्ड हवाई अड्डा समझा जाता है। (AK)