"शेख ईसा क़ासिम के समर्थन में निकलो सड़कों पर"
बहरैन के धर्मगुरूओं के संगठन ने जनता का आह्वान किया है कि वरिष्ठ धर्मगुरू शेख ईसा क़ासिम के समर्थन में वह सड़कों पर निकलकर प्रदर्शन करे।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार बहरैन के धर्मगुरूओं ने एक बयान जारी करके लोगों से कहा है कि शेख ईसा क़ासिम में समर्थन में वे लोग व्यापक प्रदर्शन आयोजित करें।
इस बयान में यह भी कहा गया है कि वरिष्ठ धर्मगुरू के समर्थन के साथ ही आले ख़लीफ़ा शासन की ओर से देश में किये जा रहे अत्याचारों पर भी ख़ामोश न बैठा जाए। बयान के अनुसार इन बातों को लेकर प्रदर्शनों का क्रम लगातार जारी रहेगा। धर्मगुरूओं के बयान में कहा गया है कि हमें विश्व को यह बताना होगा कि बहरैन की जनता को किस प्रकार से प्रताड़ित किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि आले ख़लीफ़ा शासन की दमनकारी एवं अत्याचापूर्ण नीतियों के कारण बहरैन में सन 2011 से जनान्दोलन जारी है। यह जनान्दोलन 23 मई के बाद से और अधिक व्यापक हो गया है जिस दिन बहरैन के सुरक्षाबलों ने शेख ईसा क़ासिम के घर के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में कम से कम 6 प्रदर्शनकारी मारे गए और 200 से अधिक घायल हो गए। बहरैनी सुरक्षाबलों ने निराधार आरोप लगाकर कम से कम 300 प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार कर लिया।