सीरिया, सेना के हवाई हमले में दर्जनों आतंकी ढेर
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i43698-सीरिया_सेना_के_हवाई_हमले_में_दर्जनों_आतंकी_ढेर
सीरिया के उत्तरी शहर रक़्क़ह में सेना के हवाई हमले में दाइश के दर्जनों आतंकी मारे गये हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun १४, २०१७ १८:५३ Asia/Kolkata
  • सीरिया, सेना के हवाई हमले में दर्जनों आतंकी ढेर

सीरिया के उत्तरी शहर रक़्क़ह में सेना के हवाई हमले में दाइश के दर्जनों आतंकी मारे गये हैं।

अल आलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया की सेना और क़बाईली बलों ने बुधवार को रक़्क़ा प्रांत के तबक़ा शहर के आसपास के स्थित अबू सूसा और सरीब नामक गांवों को आतंकवादी गुट दाइश के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया है। इन दो गांवों के स्वतंत्र होने से क्षेत्र की तेल सप्लाई लाईन सेना के नियंत्रण में आ गयी है।

सीरिया की सेना ने इसी के साथ दक्षिण पश्चिमी रक़्क़ा के सहील नामक गांव पर भी नियंत्रण कर लिया है। सीरिया की सेना इसी प्रकार दक्षिण पूर्वी हलब की ओर से रक़्क़ा के पश्चिमी क्षेत्रों में प्रविष्ट हो गयी है और उसने आतंकवादी गुट दाइश के नियंत्रण से कुछ गांव और वाटर सप्लाई सेन्टर को स्वतंत्र करा लिया है।

उधर पूर्वी हमा में सेना और दाइश के आतंकियों के बीच भीषण झड़पें हो रही हैं। (AK)