यमन में यूएई का सैन्य हेलीकॉप्टर गिरा, 4 सैनिक मरे
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i47224-यमन_में_यूएई_का_सैन्य_हेलीकॉप्टर_गिरा_4_सैनिक_मरे
यमन में यूएई के एक सैन्य हेलीकॉप्टर गिरने से इस देश के कम से कम 4 सैनिक मारे गए।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug १२, २०१७ ०९:५४ Asia/Kolkata
  • यमन में यूएई का सैन्य हेलीकॉप्टर गिरा, 4 सैनिक मरे

यमन में यूएई के एक सैन्य हेलीकॉप्टर गिरने से इस देश के कम से कम 4 सैनिक मारे गए।

रोयटर्ज़ के अनुसार, यूएई की मुख्य कमान ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार को यमन के दक्षिण-पूर्व में स्थित शबवा प्रांत में एक सैन्य हेलीकॉप्टर आपात स्थिति में उतर रहा था कि ज़मीन से टकरा गया जिससे इस देश के 4 सैनिक मारे गए।

इस बयान में आया है कि तक्नीकी ख़राबी के कारण हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में उतरना पड़ा कि इस दौरान वह ज़मीन से टकरा गया।

ग़ौरतलब है कि संयुक्त अरब इमारात यमन जंग में सऊदी अरब का साथ दे रहा है। यमन जंग में इस देश के दक्षिण-पूर्व और दक्षिण में संयुक्त अरब इमारात अपना रोल अदा कर रहा है।

यमन पर सऊदी अरब का हमला 26 मार्च 2015 से जारी है। इस दौरान 40000 के क़रीब लोग हताहत व घायल हुए हैं। सऊदी अरब की बमबारी में यमन की स्वास्थ्य सुविधाओं सहित लगभग 80 फ़ीसद ढांचागत सुविधाएं तबाह हो चुकी हैं। (MAQ/N)