रक़्क़ा में 4 गैस फ़ील्ड आज़ाद हुयी
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i47620-रक़्क़ा_में_4_गैस_फ़ील्ड_आज़ाद_हुयी
एक सैन्य सूत्र ने सीरियाई सेना की आतंकियों के ख़िलाफ़ प्रगति और रक़्क़ा के दक्षिणी उपनगरीय क्षेत्र में दाइश के क़ब्ज़े से गैस के 4 मैदान आज़ाद होने की सूचना दी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug १८, २०१७ १२:५५ Asia/Kolkata
  • रक़्क़ा में 4 गैस फ़ील्ड आज़ाद हुयी

एक सैन्य सूत्र ने सीरियाई सेना की आतंकियों के ख़िलाफ़ प्रगति और रक़्क़ा के दक्षिणी उपनगरीय क्षेत्र में दाइश के क़ब्ज़े से गैस के 4 मैदान आज़ाद होने की सूचना दी है।

स्पूतनिक न्यूज़ के हवाले से समाचार एजेंसी फ़ार्स के अनुसार, सीरियाई सेना और उसकी घटक फ़ोर्स के अभियान में रक़्क़ा के दक्षिणी उपनगरीय भाग में ‘तवीनान’, ‘अलअकरम’, ‘ग़रबुल हुसैन’ और ‘अलग़दीर’ गैस फ़ील्ड आज़ाद हो गयी हैं।

सीरियाई फ़ोर्सेज़ की कार्यवाही में इस क्षेत्र में दाइश के ठिकानों को निशाना बनाया गया जिसके दौरान कई आतंकी मारे गए। इसी तरह सीरियाई फ़ोर्सेज़ ने प्रगति जारी रखते हुए असरिया-तवीनान-अलकरीम मार्ग के 13 किलोमीटर भाग और कई पहाड़ियों को अपने नियंत्रण में कर लिया है। (MAQ/N)