रक़्क़ा में 4 गैस फ़ील्ड आज़ाद हुयी
Aug १८, २०१७ १२:५५ Asia/Kolkata
एक सैन्य सूत्र ने सीरियाई सेना की आतंकियों के ख़िलाफ़ प्रगति और रक़्क़ा के दक्षिणी उपनगरीय क्षेत्र में दाइश के क़ब्ज़े से गैस के 4 मैदान आज़ाद होने की सूचना दी है।
स्पूतनिक न्यूज़ के हवाले से समाचार एजेंसी फ़ार्स के अनुसार, सीरियाई सेना और उसकी घटक फ़ोर्स के अभियान में रक़्क़ा के दक्षिणी उपनगरीय भाग में ‘तवीनान’, ‘अलअकरम’, ‘ग़रबुल हुसैन’ और ‘अलग़दीर’ गैस फ़ील्ड आज़ाद हो गयी हैं।
सीरियाई फ़ोर्सेज़ की कार्यवाही में इस क्षेत्र में दाइश के ठिकानों को निशाना बनाया गया जिसके दौरान कई आतंकी मारे गए। इसी तरह सीरियाई फ़ोर्सेज़ ने प्रगति जारी रखते हुए असरिया-तवीनान-अलकरीम मार्ग के 13 किलोमीटर भाग और कई पहाड़ियों को अपने नियंत्रण में कर लिया है। (MAQ/N)
टैग्स