"अयातुल्लाह ईसा क़ासिम" के नज़रबंद को 100 दिन पूरे
(last modified Sat, 02 Sep 2017 14:30:12 GMT )
Sep ०२, २०१७ २०:०० Asia/Kolkata

"बहरैन" के वरिष्ठ शिया धर्मगुरू "अयातुल्लाह ईसा क़ासिम" के निवास की घेराबंदी के सौ दिन पूरे हो गए हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार "बहरैन" के "आले ख़लीफ़ा शासन" द्वारा "अयातुल्लाह ईसा क़ासिम" को उनके घर में नज़रबंद किए जाने के 100 दिन पूरे होने पर  राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों ने सोशल मीडिया पर ऐसे फ़ोटो जारी किए हैं, जिसमें "अलदेराज़" क्षेत्र में बहरैनी सेना की बख्तरबंद गड़ियों की मौजूदगी को दिखाया गया है।

याद रहे कि "बहरैनी सरकार" ने इस देश के वरिष्ठ शिया धर्मगुरू "अयातुल्लाह ईसा क़ासिम" पर ढेरों बेबुनियाद आरोप लगाकर उनकी नागरिकता को रद्द करते हुए उनको नज़रबंद कर दिया है।

इस बीच कुछ राजनीतिक जानकारों का कहना है कि "आले ख़लीफ़ा शासन" दिन प्रतिदिन ऐसी कार्यवाहियां कर रहा है जिससे प्रतीत होता है कि जल्द ही इस देश की सरकार "अयातुल्लाह ईसा क़ासिम" को "बहरैन" से निकालने की तैयारी में है।

उल्लेखनीय है कि यह ऐसी स्थिति में है कि बहरैन की अदालत देश के विद्वानों, धर्मगुरूओं और क्रांतिकारियों के ख़िलाफ़ लगातार कठोर फ़ैसले ले रही है इस बीच बहरैन की अदालत ने एक अन्य शिया धर्मगुरू "शेख़ हसन" को दस साल की सज़ा सुनाई है। (RZ)