सऊदी अरब की हज से अरबों डॉलर की कमाई
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i48518-सऊदी_अरब_की_हज_से_अरबों_डॉलर_की_कमाई
सऊदी अरब को इस वर्ष की हज से कम से कम 5 अरब डॉलर से अधिक की आय होगी।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep ०३, २०१७ १०:५९ Asia/Kolkata
  • सऊदी अरब की हज से अरबों डॉलर की कमाई

सऊदी अरब को इस वर्ष की हज से कम से कम 5 अरब डॉलर से अधिक की आय होगी।

सऊदी अरब की महत्वपूर्ण आय में से एक, हज से होने वाली अरबों डाॅलर की आमदनी है।

पवित्र मक्के के चेंबर आॅफ़ कामर्स के प्रमुख माहिर जमाल ने बताया है कि सन 2017 के हज से सऊदी अरब को 5.33 से 6.67 अरब डालर की आमदनी होगी।  उन्होंने कहा कि पिछले साल हज से होने वाली आय 3.37 अरब डाॅलर थी।

माहिर जमाल का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष हज से होने वाली आय में उल्लेखनीय वृद्धि होती दिखाई दे रही है।  हालांकि सऊदी अरब की आय का मुख्य स्रोत तो तेल है किंतु तेल की गिरती क़ीमतों ने इस देश की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित किया है।

ज्ञात रहे कि सऊदी अरब का वित्त मंत्रालय घोषणा कर चुका है कि इस वर्ष के आरंभिक छह महीनों में देश को 51 प्रतिशत बजट घाटे का सामना है।