बारेज़ानी ने की इराक़ी संसद से पुनर्विचार की मांग
इराक़ के कुर्दिस्तान क्षेत्र के प्रमुख ने इराक़ की संसद से जनमत संग्रह के विरोध के प्रस्ताव पर पुनर्विचार करने की मांग की है।
मूसद बारेज़ानी ने गुरूवार को इराक़ की संसद से यह मांग की है। उन्होंने इराक़ी कुर्दिस्तान के अक़रा नामक क्षेत्र में अपने एक भाषण में कहा है कि जनमत संग्रह का निर्णय कोई व्यक्तिगत निर्णय नहीं है बल्कि यह कुर्दों का फैसला है।
मसूद बारेज़ानी ने कहा कि जनमत संग्रह के संदर्भ में कुर्दिस्तान क्षेत्र के समस्त लक्ष्यों को पूरा करने वाला कोई विकल्प यदि पेश किया जाए तो उसे स्वीकार किया जा सकता है।
ज्ञात रहे कि इराक़ के सांसद, कुर्दिस्तान के जनमत संग्रह का विरोध कर चुके हैं। इसी बीच इराक़ के कई राजनैतिक दल कुर्दों के जनमत संग्रह का विरोध कर रहे हैं। इराक़ी प्रधानमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि कुर्दिस्तान के जनमत संग्रह के परिणाम को स्वीकार नहीं किया जाएगा।इराक़ के कुर्दिस्तान क्षेत्र के प्रमुख मसूद बारेज़ानी की ओर से जनमत संग्रह पर बल का इराक़ के कई राजनैतिक दलों के अतिरिक्त विश्व के कई देश ही कर चुके हैं।