दैरिज़्ज़ूर के अलमयादीन शहर के कई क्षेत्रों पर सेना का क़ब्ज़ा
सीरिया की सेना ने अपनी प्रगति जारी रखते हुए फ़ुरात नदी के पूर्वी तट पर अलमयादीन शहर के कुछ क्षेत्रों को आतंकवादी गुट दाइश के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया है।
सीरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया की सेना और घटक बलों ने पूर्वी दैरिज़्ज़ूर के अलमयादीन शहर में दाइश के आतंकवादियों के साथ भीषण झड़पों के बाद, रोहबा का एेतिहासिक दुर्ग, कई बाज़ारों और क्षेत्रों को आतंकवादियों के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया है।
रिपोर्ट के आधार पर सीरिया की सेना ने इस कार्यवाही में दाइश के दसियों आत्मघाती हमलावरों सहित दर्जनों को मौत के घाट उतार दिया जबकि दाइश की तीन कार बमों को तबाह कर दिया गया।
इसी मध्य आतंकवादी गुट दाइश के दर्जनों आतंकी अलएशारा शहर से भागते हुए सीरिया की वायु सेना के हमले में मारे गये।
सीरिया की सेना ने रूस के हवाई हमलों और घटक बलों की सहायता से पांच सितंबर को दैरिज़्ज़ूर का परिवेष्टन समाप्त करने की घोषणा की थी। (AK)