अमेरिका की सैन्य छावनी पर रॉकेटों की बारिश, मचा हड़कंप
(last modified Sat, 12 Aug 2023 09:55:32 GMT )
Aug १२, २०२३ १५:२५ Asia/Kolkata
  • अमेरिका की सैन्य छावनी पर रॉकेटों की बारिश, मचा हड़कंप

सूत्रों के हवाले से यह सूचना प्राप्त हो रही है कि पूर्वी सीरिया में स्थित अमेरिका की सैन्य छावनी पर रॉकेटों से हमला हुआ है।

समाचार एजेंसी स्पूतनिक की रिपोर्ट के मुताबिक़, उत्तर पूर्व सीरिया के तेल समृद्ध क्षेत्र पर अवैध रूप से क़ब्ज़ा जमाए अमेरिकी सेना किसी भी स्थिति में इस इलाक़े को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। इस बीच सीरिया की सरकार ने आधिकारिक तौर पर कई बार संयुक्त राष्ट्र संघ में यह शिकायत भी दर्ज कराई है कि अमेरिका दाइश से मुक़ाबले का बहाना बनाकर सीरिया के उन इलाक़ों पर अवैध रूप से क़ब्ज़ा जमाए हुए है कि जहां तेल और गैस के भंडार हैं। वहीं शनिवार सुबह तड़के कुछ अज्ञात लोगों ने पूर्वी सीरिया के "दैरुज़्ज़ूर" इलाक़े में स्थित "कोनीका" गैस फ़ील्ड पर रॉकेटों से हमला किया है। स्थानीय सूत्रों ने इस हमले के संबंध में बताया है कि कोनीका गैस फ़ील्ड में स्थित अमेरिकी सैन्य छावनी पर कुछ अज्ञात लोगों की ओर से शनिवार सुबह रॉकेटों से हमला किया गया है। सूत्रों के अनुसार, रॉकेट सैन्य छावनी पर जाकर लगे हैं, जिसके बाद भीषण धमाकों की आवाज़े भी सुनाई दी हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, अमेरिकी सैन्य छावनी पर हुए रॉकेट हमले के बाद कोनीका गैस फ़ील्ड में अफ़रा-तफ़री का माहौल देखने को मिला है। वहीं राकेट हमले के बाद अमेरिकी सैनिकों में हड़कंप मच गया और उन्होंने पूरे इराक़े को अपने घेरे में ले लिया। अभी तक इस हमले में होने वाले नुक़सान के बारे में विस्तार से कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि कोनीका गैस फ़ील्ड को सीरिया की सबसे बड़ा गैस भंडार माना जाता है। यहीं से सीरिया की बिजली का भी उत्पादन किया जाता है। लेकिन इधर कुछ वर्षों से अमेरिकी आतंकी सेना इसपर अवैध रूप से क़ब्ज़ा जमाए हुए है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे