अतिग्रहण की समाप्ति तक संघर्ष जारी रहेगाः फ़त्ह और हमास
फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास के वरिष्ठ सदस्य ने कहा है कि जब तक अतिग्रहण जारी रहेगा, तब तक प्रतिरोध जारी रहेगा।
हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार हमास के वरिष्ठ सदस्य अहमद यूसुफ़ ने अलहदस टीवी चैनल से बात करते हुए क़ाहिरा में पिछले दिनों राष्ट्रीय एकता के मुद्दे पर फ़त्ह और हमास आंदोलन की वार्ताओं के बारे में कहा कि इस वार्ता में हमास, फ़त्ह और मिस्री पक्षों ने ज़ायोनी अतिग्रहण और इस्राईल के हमलों की रोकथाम के लिए प्रतिरोध के हथियारों के बाक़ी रहने की आवश्यकता पर बल दिया है।
हमास के इस वरिष्ठ सदस्य का कहना था कि क़ाहिरा वार्ता में वार्ताकार पक्षों ने खुलकर कहा कि प्रतिरोध के हथियार रक्षा के लिए हैं विशेषकर यह कि ग़ज़्ज़ा पट्टी पर अब तक कई बार हमले हो चुके हैं।
अहमद यूसुफ़ ने कहा कि क़ाहिरा वार्ता में ग़ज़्ज़ा पट्टी के निवासियों की आर्थिक स्थिति पर विशेष रूप से चर्चा हुई। (AK)