करकूक से पीछे नहीं हटेंगेः पीशमर्गा बल
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i51069-करकूक_से_पीछे_नहीं_हटेंगेः_पीशमर्गा_बल
पीशमर्गा बलों ने करकूक से पीछे हटने से इन्कार कर दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Oct १५, २०१७ ०९:५९ Asia/Kolkata
  • करकूक से पीछे नहीं हटेंगेः पीशमर्गा बल

पीशमर्गा बलों ने करकूक से पीछे हटने से इन्कार कर दिया है।

पीशमर्गा बलों के कमांडर ने कहा है कि हम करकूक से पीछे नहीं हटेंगे।  सऊदी अरब से संबन्धित एक न्यूज़ चैनेल अलहदस से बात करते हुए पीशमर्गा बलों के कमांडर सीरवान बारेज़ानी ने कहा है कि हमारे सैनिक, किरकूक से पीछे नहीं हटेंगे चाहे युद्ध ही क्यों न करना पड़े।

ज्ञात रहे कि पीशमर्गा बलों ने सन 2014 में अशांति का लाभ उठाते हुए करकूक प्रांत के तेल समृद्ध क्षेत्रों पर नियंत्रण कर लिया था।  उस समय आतंकवादी गुट दाइश ने इराक़ में हमले आरंभ किये थे।  इराक़ सरकार का कहना है कि पीशमर्गा बलों को वे क्षेत्र छोड़ देने चाहिए जो उसने 2014 में हथिया लिए थे।

उल्लेखनीय है कि इराक़ के कुर्दिस्तान क्षेत्र में कराए गए जनमत संग्रह के बाद कुर्दिस्तान और बग़दाद सरकार के बीच तनाव तेज़ी से बढ़ा है।