सीरिया, दैरिज़्ज़ूर में सेना की प्रगति, कई क्षेत्र स्वतंत्र
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i51376-सीरिया_दैरिज़्ज़ूर_में_सेना_की_प्रगति_कई_क्षेत्र_स्वतंत्र
सीरिया की सेना ने दैरिज़्ज़ूर में अपनी प्रगति जारी रखते हुए एक तेल से माला माल एक और क्षेत्र का नियंत्रण संभाल लिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Oct २२, २०१७ १७:०६ Asia/Kolkata
  • सीरिया, दैरिज़्ज़ूर में सेना की प्रगति, कई क्षेत्र स्वतंत्र

सीरिया की सेना ने दैरिज़्ज़ूर में अपनी प्रगति जारी रखते हुए एक तेल से माला माल एक और क्षेत्र का नियंत्रण संभाल लिया है।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार अलउमर आॅयल फ़ील्ड पर आतंकवादी गुट दाइश के साथ भीषण झड़प के बाद सीरिया की सेना का नियंत्रण हो गया।

अलउमर आयल फ़ील्ड का शुमार सीरिया के महत्वपूर्ण और बड़े आॅयल फ़ील्ड में होता है। सीरिया संकट से पहले यहां से हर दिन 30 हज़ार बैरल तेल निकाला जाता था।

सीरिया की सेना शुक्रवार को अलमयादीन के स्ट्राटैजिक क्षेत्र ज़ीबान का नियंत्रण संभालने  के बाद उस क्षेत्र तक पहुंचने में सफल हुई थी। (AK)