इराक़ में ईरानी सेना नही हैः इराक़ी सांसद
इराक़ के सांसद और संसद में रक्षा और सुरक्षा आयोग के प्रमुख हाकिम ज़ामिली ने कहा है कि दाइश से लड़ने वाले हर सैनिक इराक़ी हैं और इराक़ में कोई भी ईरानी सैनिक नहीं हैं और समस्त विदेशी सैन्य सलाहकार भी इराक़ छोड़ देंगे।
इराक़ की वाअ समाचार एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ की संसद में सुरक्षा और रक्षा आयोग के प्रमुख ने कहा कि कुछ देशों के अधिकारियों ने अमरीकी विदेशमंत्री का अनुसरण करते हुए इराक़ की छवि को बिगाड़ने और उसकी अखंडता पर पश्न चिन्ह लगाने के उद्देश्य से दावा किया है कि इराक़ में ईरानी सैनिक मौजूद हैं और यह खेद का स्थान है कि इराक़ी कुर्दिस्तान क्षेत्र के कुछ राजनैतिक हल्क़े भी इसकी हां में हां मिला रहे हैं।
इराक़ी सांसद हाकिम ज़ामेली ने कहा कि इराक़ियों ने सिद्ध कर दिया कि वे विजयी हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादी गुट दाइश के क़ब्ज़े से क्षेत्रों की स्वतंत्रता और देश के उत्तरी क्षेत्रों में संविधान लागू करना, सफलता का नया चिन्ह है।
ज्ञात रहे कि अमरीका के विदेशमंत्री रेक्स टिलरसन ने रविवार को सऊदी अरब के विदेशमंत्री आदिल अलजुबैर के साथ मुलाक़ात में दावा किया था कि इराक़ में दाइश के आतंकियों से लड़ने वाले शिया छापामारों का अब काम ख़त्म हो गया है और उन्हें अपने देशों को लौट जाना चाहिए। (AK)