ईरान, क्षेत्र का शक्तिशाली देशः मीशल औन
(last modified Tue, 31 Oct 2017 07:01:14 GMT )
Oct ३१, २०१७ १२:३१ Asia/Kolkata
  • ईरान, क्षेत्र का शक्तिशाली देशः मीशल औन

लेबनान के राष्ट्रपति ने कहा है कि क्षेत्रीय परिवर्तनों में ईरान की भूमिका को अनदेखा नहीं किया जा सकता।

मीशल औन का कहना है कि ईरान, मध्यपूर्व का एक शक्तिशाली देश है और क्षेत्रीय परिवर्तनों में ईरान की भूमिका को बिल्कुल भी अनदेखा नहीं किया जा सकता।

लेबनान के राष्ट्रपति ने सोमवार की रात बेरूत में लेबनानी टीवी चैनेलों को दिये अपने साक्षात्कार में कहा कि पश्चिमी प्रतिबंधों के बावजूद ईरान, क्षेत्र का प्रभावी और महत्वपूर्ण देश है।  उन्होंने कहा कि प्रतिबंधों के बावजूद ईरान ने आत्मनिर्भरता हासिल की और विकास किया।  मीशल औन के अनुसार कोई भी इस वास्तविकता को अनदेखा नहीं कर सकेगा।  उन्होंने कहा कि सीरिया संकट के समाधान के उद्देश्य से आस्ताना और जनेवा बैठकों में तेहरान की उपस्थिति, क्षेत्र में उसके प्रभाव की परिचायक है।

लेबनान के राष्ट्रपति ने एक पत्रकार के प्रश्न के उत्तर में कहा कि यह निराधार दावा है कि सारे अरब देशों के साथ ईरान के संबन्ध बिगड़े हुए हैं।  

टैग्स