अरब संघ की बैठक परिणामहीन हैः सीएनएन
(last modified Sun, 19 Nov 2017 16:23:16 GMT )
Nov १९, २०१७ २१:५३ Asia/Kolkata
  • अरब संघ की बैठक परिणामहीन हैः सीएनएन

सीएनएन टीवी चैनल ने ईरान के बारे में अरब संघ की बैठक और सऊदी अरब की मांग को परिणामहीन कार्यवाही बताया है।

सीएनएन टीवी चैनल ने रिपोर्ट दी है कि मिस्र की राजधानी क़ाहिरा में सऊदी अरब की अपील पर रविवार को आयोजित होने वाली अरब संघ की बैठक का कोई परिणाम नहीं निकलेगा।

सीएनएन ने भविष्यवाणी की है कि ईरान के बारे में अरब संघ की बैठक केवल बयान जारी करके और शाब्दिक कार्यवाही तक ही सीमित रहेगी।

सीएनएन ने बल दिया है कि अरब संघ के अधिकतर सदस्य देश सऊदी अरब के विपरीत, संकट के आयाम के विस्तार विशेषकर ईरान के साथ संकट बढ़ाने में रुचि नहीं रखते और वे रियाज़ और तेहरान के बीच तनाव बढ़ने से चिंतित हैं।

सऊदी अरब, अरब संघ की बैठक में रियाज़ पर हालिया यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों के मीज़ाइल हमले में ईरान और हिज़्बुल्लाह की भूमिका का दावा करके ईरान विरोधी प्रस्ताव पारित करवाने के प्रयास में है।

यह एेसी हालत में है कि अमरीकी वेबसाइट इन्टरसेप्ट ने शनिवार को रिपोर्ट दी थी कि संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद की एक कमेटी ने पश्चिमी कूटनयिकों को एक गुप्त पत्र लिखकर कहा कि रियाज़ पर यमनी सेना के हालिया मीज़ाइल हमले में ईरान की भूमिका पर आधारित सऊदी अरब के दावे पर कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। (AK)

टैग्स