सीरिया, सेना को मिली बड़ी सफलता, 150 से अधिक आतंकवादी ढेर
(last modified Sat, 06 Jan 2018 15:20:22 GMT )
Jan ०६, २०१८ २०:५० Asia/Kolkata
  • सीरिया, सेना को मिली बड़ी सफलता, 150 से अधिक आतंकवादी ढेर

सीरियाई सेना ने इदलिब प्रांत के कई शहरों और गावों में कार्यवाही करते हुए 150 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है।

रोएटर्ज़ की रिपोर्ट के अनुसार, सीरियाई सेना ने आतंकवादियों के ख़िलाफ़ एक विशेष अभियान चला रखा है। रिपोर्ट के मुताबिक़ सीरिया की सेना ने कई आतंकवादी ठिकानों पर भीषण बमबारी की है और पिछले 24 घंटों के दौरान, इदलिब प्रांत के कई गावों और शहरों को तकफ़ीरी आतंकवादियों के क़ब्ज़े से आज़ाद करा लिया है।

सीरियाई सेना और स्वंयसेवी बलों की ताज़ा कार्यवाही में 150 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं और दर्जनों आतंकी घायल भी हुए हैं। सीरियाई सेना और स्वयंसेवी बलों का साझा अभियान इदलिब और हमा प्रांत के आसपास के क्षेत्रों में भी जारी है और इदलिब-हलब सीमा पर स्थित अबूज़हूर नामक सैन्य छावनी को अपने नियंत्रण में लेने का प्रयास कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि सीरियाई सेना ने एक सप्ताह के भीतर की गई कार्यवाही के दौरान तकफ़ीरी आतंकवादियों के नियंत्रण से 84 गांवों को आज़ाद कराया है। सीरियाई सेना ने इदलिब के मशहद और मरीजबुल मशहद नामी क्षेत्रों में आतंकवादियों को भारी क्षति पहुंचाई है। (RZ)