सीरिया के रक़़्क़ा नगर की स्थिति अत्यंत्र संवेदनशीलः रूस
रूस का कहना है कि सीरिया के रक़्क़ा नगर के बारे में सुरक्षा परिषद को हस्तक्षेप करना चाहिए।
संयुक्त राष्ट्रसंघ में रूस के प्रतिनिधि ने कहा है कि रक़्क़ा नगर में अमरीकी कार्यवाही के बारे में सुरक्षा परिषद को नोटिस लेते हुए इस बारे में हस्तक्षेप करना चाहिए।
रूस के प्रतिनिधि वसीली नेबेन्ज़या ने कहा कि दाइश के चंगुल से निकालने के बाद रक़्क़ा नगर में अमरीका ने जो कार्यवाहियां की हैं उनकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मानवीय दृष्टि से रक़्क़ा की स्थिति बहुत ही दयनीय है। राष्ट्रसंघ में रूस के प्रतिनिधि ने कहा कि अमरीकी सैनिकों ने आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष के नाम पर रक़्क़ा नगर को नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि इस समय रक़्क़ा नगर में चारों ओर लाशे बिखरी हुई हैं और जगह-जगह पर विस्फोटक पदार्थ दिखाई दे रहे हैं। उनका कहना था कि नगर में न तो पानी ही है और न ही बिजली। नेबेन्ज़या के अनुसार नगर में मूलभूत सुविधाओं का पूरी तरह से अभाव है। उन्होंने कहा कि रक़्क़ा में अमानवीय कार्यवाही करके अमरीका और उसके घटक इसे छिपाना चाहते हैं।
उल्लेखनीय है कि सीरिया की सेना ने 17 अक्तूबर 2017 को रक़्क़ा नगर के पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्र को आतंकवादियों के चंगुल से आज़ाद करा लिया था।