अब्बास को कैरी की सलाह, ट्रम्प की बात न सुनना
(last modified Wed, 24 Jan 2018 15:33:14 GMT )
Jan २४, २०१८ २१:०३ Asia/Kolkata
  • अब्बास को कैरी की सलाह, ट्रम्प की बात न सुनना

ज़ायोनी समाचार पत्र मआरियो ने रहस्योद्घाटन किया है कि अमरीका के पूर्व विदेशमंत्री जाॅन कैरी ने फ़िलिस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास से अपील की है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की मांगों के सामने न झुकें।

ज़ायोनी समाचार पत्र मआरियो ने अपने बुधवार के संस्करण में लिखा कि अमरीका के पूर्व विदेशमंत्री जाॅन कैरी ने अभी हाल ही में फ़िलिस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास से अपील की थी कि वह अमरीकी रााष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की बातों पर ध्यान न दें क्योंकि वह अपने पद पर बाक़ी रहने वाले नहीं हैं। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि जाॅन कैरी ने लंदन में महमूद अब्बास के निकटवर्ती हुसैन आग़ा से मुलाक़ात में यह बात कही।

जाॅन कैरी ने इसी प्रकार फ़िलिस्तीनी अधिकारियों को सलाह दी है कि शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर प्रतिबद्ध रहें। ज्ञात रहे कि जाॅन कैरी वर्ष 2013 से 2017 के बीच अमरीका के विदेशमंत्री और फ़िलिस्तीन व इस्राईल के बीच तथाकथित शांति वार्ता के मध्यस्थ थे। (AK) 

टैग्स