अमरीकी, इराक़ को तत्काल छोड़ देंः अस्साएदी
इराक़ी सांसद ने इराक़ में अमरीका की सैन्य उपस्थिति का कड़ा विरोध किया है।
इराक़ी सांसद "नाज़िम अस्साएदी" ने कहा है कि देश में अमरीका की सैन्य उपस्थिति का कोई औचित्य दर्शाया नहीं जा सकता।
उन्होंने अपने एक साक्षात्कार में बताया कि अमरीकियों ने इराक़ में अपने लिए स्थाई छावनियां बना ली हैं। इराक़ी सांसद का कहना था कि यह देश की संप्रभुता का खुला उल्लंघन है। नाज़िम अस्साएदी ने कहा कि इराक़ में विदेशी सैनिकों की उपस्थिति, ग़ैर क़ानूनी होने के साथ ही देश के आंतरिक मामलों में खुला हस्तक्षेप है। उन्होंने कहा कि इराक़ में मौजूद अमरीकी छावनियों को तत्काल बंद किया जाना चाहिए।
ज्ञात रहे कि यह पहली बार नहीं है कि जब किसी इराक़ी सांसद ने देश में अमरीकी छावनियों के बंद करने की मांग की हो। इससे पहले भी कई इराक़ी सांसद और राजनेता इराक़ से अमरीकी छावनियों को समाप्त करने की मांग कर चुके हैं। कुछ रिपोर्टों में कहा गया हैे कि इराक़ में अमरीका की 6 छावनिया हैं। इन रिपोर्टों के अनुसार इराक़ में अमरीका के 9000 सैन्य सलाहकार और 20000 से अधिक सैनिक मौजूद हैं।